Covid Patients में इस दवा के इस्तेमाल से बढ़ा Heart Attack का खतरा, Doctors ने किया Alert | Boldsky

2021-05-29 176

Experts say that due to णovid there has been an increase in cases of blood clots in people, which means that the corona virus is as dangerous to the limbic system and blood vessels as it is to the lungs. for. Doctors state that in some cases the virus is forming blood clots that damage the lining of internal blood vessels. This has increased the risk of cardiac arrest and other cardiovascular complications in people. In in corona patients, many types of heart-related diseases are being detected during infection. Some patients have also been diagnosed with the problem of blood clotting in the inner tubes. This is why many corona patients are also having heart attacks. There has also been a higher risk of heart attack and other heart diseases in the patients recovering from corona in recent times.

विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के कारण लोगों में खून के थक्के बनने के मामलों में इजाफा देखने को मिला है, जिसका अर्थ है कि कोरोना वायरस लिम्बिक सिस्टम और रक्त वाहिकाओं के लिए भी उतना ही खरतनाक है जितना कि फेफड़ों के लिए। डॉक्टरों बताते हैं कि कुछ मामलों में यह वायरस रक्त के थक्कों का निर्माण कर रहा है जो आंतरिक रक्त वाहिकाओं के अस्तर को नुकसान पहुंचाता है। इसके चलते लोगों में कार्डियक अरेस्ट और हृदय संबंधी अन्य जटिलताओं का जोखिम बढ़ा गया है। कोरोना के रोगियों में संक्रमण के दौरान हृदय से जुड़ी कई तरह की बीमारियों के बारे पता चल रहा है। कुछ मरीजों के हृदय के भीतर की नलियों में खून का थक्का जमने की समस्या का भी निदान किया गया है। यही कारण है कि कोरोना के कई रोगियों को दिल का दौरा भी पड़ रहा है। कोरोना से ठीक हो चुके रोगियों में भी हाल के दिनों में हार्ट अटैक और हृदय के अन्य रोगों का खतरा ज्यादा देखने को मिला है। जानें कोविड मरीज में इस दवा के इस्तेमाल से बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा, डॉक्टर्स ने किया अलर्ट ।

#CoronaPatientHeartAttack